Ashish Nehra feels the absence of running for more than three months at a stretch could come in their way of fitness. According to him, the fast bowlers will have to start running sooner or later. India is in the second week of a three-week lockdown enforced to contain the COVID-19 pandemic.
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण 14 अप्रैल तक पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है। ऐसे में गेंदबाज आशीष नेहरा का मानना है कि लगातार तीन महीने से ज्यादा समय तक नहीं दौड़ना तेज गेंदबाजों की फिटनेस में बाधा बन सकता है। तेज गेंदबाजों जल्द ही दौड़ना शुरू करना होगा। नेहरा को भी लगता है कि ज्यादातर क्रिकेटरों के लिये जगह की कमी समस्या है और तेज गेंदबाजों के साथ यह ज्यादा परेशानी भरा है।
#AshishNehra #Fastbowlers #COVID19